गुरदासपुर : नैस के तहत टीचरों का दो दिवसीय सेमिनार, डीईओ ने किया निरीक्षण

0
335
two day seminar
two day seminar

गगन बावा, गुरदासपुर :
राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे नैस प्रोग्राम के तहत अध्यापकों का ब्लाक स्तर पर दो दिवसीय सेमिनार सरकारी प्राइमरी स्कूल पनियाड़ में लगाया गया। डीईओ एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा की ओर से सेमिनार का आौचक रीक्षण किया गया और टीचरों को विभाग की ओर से लगाए जा रहे सेमिनार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्रणाली की सेहत को जानने के लिए 12 नवंबर से पंजाब में नैस का सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में उपलब्ध शिक्षणा ढांचे के अलावा बच्चों व टीचरों की योग्यता का भी मूल्यांकन किया जाना है। इसके लिए बकायदा विभिन्न पक्षों से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार की गई है। उन्होंने टीचरों को अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रेरित भी किया। रिसोर्स पर्सन मनजीत सिंह और रजनी शर्मा ने सेमिनार के दौरान टीचरों को नैस के तहत पूछे जाने वाले पक्षों और विषयों के बारे में बताया। फिट इंडिया के बारे में जानकारी देते स्कूलों में आकर्षक खेल मैदान तैयार करने और बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा गया। इस मौके पर रजनीश सांवल, परमजीत सैनी, ललिता शर्मा, आरती, अमिता, राजविंदर कौर, संदीप सैनी, राजेंद्र पाल आदि मौजूद थे।

SHARE