जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

0
130
Two accused arrested in case of firing
Two accused arrested in case of firing

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गाड़ी रुकवाकर जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय उर्फ बच्ची वासी राजावास और अजय उर्फ ककड़ा वासी राजावास के रूप में हुई है। सीआईए की टीम ने आरोपितों को गुरुग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपितों ने आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

आरोपितों ने जान से मारने की नियत से किया राहुल पर फायर

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल वासी खातौद ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और अपने खेत से लेबर लेने के लिए कैम्पर गाड़ी लेकर खेत जा रहा था, रास्ते में एक बुलेरो गाड़ी उसके पीछे लग गई। वह अपनी गाड़ी मोड़कर गांव की तरफ निकल गया। गांव खातौद में बुलेरो गाड़ी उसकी गाड़ी के सामने आके रुकी और बुलेरो गाड़ी से कुछ लड़के उतरे, जिनमें से एक के हाथ में अवैध हथियार था। शिकायतकर्ता अपनी कैम्पर गाड़ी से उतरकर भाग गया, आरोपितों ने जान से मारने की नियत से उसपर फायर किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ को सख्त निर्देश दिए कि वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिनके तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : प्रदर्शन करके मांगा मुआवजा, एक ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री के नाम

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम बना पुलिस जवान की आत्महत्या का कारण

यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE