Tulsi Shaligram Marriage : पांचवीं रात्रि में हुआ जालंधर वध एवं तुलसी शालीग्राम विवाह की रासलीला का मंचन

0
89
रासलीला में पहुंचे अतिथियों का स्वागत करते आयोजक।
रासलीला में पहुंचे अतिथियों का स्वागत करते आयोजक।

Aaj Samaj (आज समाज), Tulsi Shaligram Marriage, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर चल रही आठ दिवसीय रासलीला के पांचवें दिन मंगलवार रात्रि की रासलीला में जालंधर वध एवं तुलसी शालीग्राम विवाह की रासलीला का मंचन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कंवरसिंह जी यादव थे जबकि अध्यक्षता अग्रवाल सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल महेंद्रगढ़ के प्रधान सुरेंद्र बंटी, पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी एवं गोपाल गोशाला प्रधान नवीन राव भी वहां पहुंचे तथा प्रसाद की व्यवस्था मुकेश झूकिया की ओर से की गई।

सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद राधाकृष्ण की भव्य पूजा की गई और जयरामदास सेवा समिति के द्वारा सभी का फूल माला, पटके एवं स्मृति चिन्ह आदि से भव्य स्वागत किया गया।

वृंदावन धाम के गोविंद गोपाल लीला संस्थान से पधारे स्वामी कन्हैया लाल शर्मा दत्तात्रेय एंड रासलीला पार्टी के द्वारा दिखाई गई पांचवें दिन की रासलीला में जालंधर वध एवं तुलसी शालीग्राम विवाह की रासलीला का मंचन किया गया।

रासलीला मंचन के दौरान दिखाया गया कि जालंधर की हार उसकी पत्नी वृंदा (तुलसी) के पतिव्रत धर्म भंग होने के बाद ही निश्चित थी इसलिए भगवान विष्णु जालंधर का रूप धारण कर वृंदा के पास पहुंचे और वृंदा को लगा कि ये मेरे पति जालंधर हैं। इस कारण वृंदा का पतिव्रत धर्म भंग हो गया और उधर महादेव के द्वारा जालंधर का वध कर दिया गया । इस छल कपट को देखकर वृंदा (तुलसी) ने विष्णु भगवान को श्राप दिया और उन्होंने शालिग्राम के रूप में अवतरित होकर तुलसी से विवाह किया ।

इस अवसर पर बाबा जयरामदास सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश मेहता, विवेक मेहता, गोपेश मेहता, शिवरतन मेहता, राजेश गुप्ता, अजय गुप्ता, सुरेश राजस्थानी, सुभाष झूकिया, मुकेश झूकिया, हरिराम मेहता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, विक्की मेहता, विनय खेड़ीवाला, पंकज खेड़ीवाला, शिवकुमार मेहता, नीरज अहरोदिया, प्रदीप मेहता, सुशील शर्मा, अर्चना मेहता, कुसुम मेहता, पुष्पा मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Slum school Mahendragarh: झुग्गी पाठशाला में बच्चों को किए स्टेशनरी एवम् फ्रूट वितरित

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

 

SHARE