वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अब ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जब एक दशक के भीतर देश से एड्स का खात्मा कर सकता है। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को मंगलवार को बताया कि प्रशासन ने अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी गिलिएड के साथ समझौता किया है जो मुख्यत: एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और इनफ्लुएंजा के उपचार में प्रयोग होने वाली एंटीवायरल दवाइयां बनाने का काम करती है। अजार ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने एचआईवी संक्रमण से लोगों को दूर रखने के हमारे कार्यक्रम के लिए मुफ्त दवाई के अगले 11 सालों के लिए हर साल इलाज के 2,00,000 कोर्स पाने का ऐतिहासिक समझौता किया है।’’ यह सौदा अरबों डॉलर का है जो गिलिएड ने अगले 10 साल के लिए देने का वादा किया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम सचमुच ऐसे मुकाम पर हैं जहां हम 10 साल के भीतर अमेरिका को एड्स मुक्त बना देंगे।’
Trump compromised for the elimination of AIDS from within 10 years: ट्रंप ने 10 साल के भीतर अमेरिका से एड्स के खात्मे के लिए समझौता किया
RELATED ARTICLES