समालखा : देश व समाज के प्रति सेवा का समर्पण भाव सच्ची राष्ट्रीयता है

0
384

अशोक शर्मा, समालखा :
अपने देश व समाज के प्रति सेवा का समर्पण भाव सच्ची राष्ट्रीयता है। हमें जाति,धर्म,संप्रदाय वर्ण से ऊपर समुचित जाति के प्रति उपकार व सहायता की भावना होनी चाहिए। सब प्राणी एक ही परिवार हैै। यह सोच सभी प्राणियों में होनी चाहिए यह शब्द पाइट कालेज में एनएसएस दिवस के आयोजन पर मुख्य वक्ता ज्योति तायल ने व्यक्त किए और युवाओं को इस अभियान में आगे आने के लिए प्रेरित किया।बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने वेस्ट पड़ी चीजों से कई आकर्षित चीजें बनाकर दिखाई। इस अवसर पर छात्र शिवम गोयल,शुभम नलवा,रिया,शाची,धीरज,साक्षी, सिमरन,रितेश,मानसी,अभिषेक,प्रियंका,चेष्टा,अनन्या ,खुशबू,गुंजन,रितिका,हर्षिता ने इस कार्य को सफल बनाने के लिंए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

SHARE