पीने के पानी की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करें: उपायुक्त

0
213
Troubleshoot drinking water problems soon: Deputy Commissioner

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

उपायुक्त डॉ. जेके आभीर ने आज प्रशासनिक भवन में लगाए अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने 38 शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने एक-एक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मामले निपटाएं।

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले

डीसी ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले। शिकायतें सुनने उपरांत उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को महेंद्रगढ के अपने-अपने कार्यालय में उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों को कहा कि पीने के पानी से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने की कोशिश करें ताकि जनता को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।

मुख्य रूप से बिजली, पीने के पानी की समस्याएं रही

आज उपायुक्त के समक्ष मुख्य रूप से बिजली, पीने के पानी व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने राशन, बीपीएल कार्ड, बुढापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे आम जन सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को व्यवहारिक जीवन में लाभ उठा सके।

इस मौके पर तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र, समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, एसईपीओ अंकित यादव, एसईपीओ प्रवीण, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : पोषण अभियान पर विद्यार्थियों को दिया लेक्चर

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व करने के बाद देश में शहीदों को मिला सम्मान

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE