Transformer Repair Factory: हथियारों के बल पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयर फैक्ट्री से लाखों रुपए के तांबे की डकैती के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

0
180
तांबे की डकैती करने के मामले में तीसरे व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
तांबे की डकैती करने के मामले में तीसरे व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

Aaj Samaj (आज समाज), Transformer Repair Factory, करनाल, 3 जून (प्रवीण वालिया):
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की सीआईए वन की टीम द्वारा नगला चौक रिलायंस पेट्रोल पंप मेरठ रोड पर हरिसंस एनर्जी सेवर फैक्ट्री में से लाखों रुपए के तांबे की डकैती करने के मामले में तीसरे व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कल दिनांक 2 जून 2023 को एएसआई राकेश कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा मुख्य आरोपी अलीमुद्दीन पुत्र बाबू वासी परवा फयाज दिल्ली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया और 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

आरोपी के खिलाफ पहले भी लूट, डकैती व चोरी करने के करीब 12 मामले

आरोपी ने उत्तर प्रदेश के चोरी के एक मामले में माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। फैक्ट्री से तांबे लूट के मामले में जनवरी 2023 में दो आरोपी मुस्तफा व इलवेहसन वासियान मेरठ को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक कैंटर बरामद किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी व लूटपाट करने के आदतन अपराधी हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जल्दी पैसा कमाने के लालच में डकैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी की गैंग में करीब 12 व्यक्ति हैं। आरोपी पहले वारदात वाली जगह की रैकी करते हैं और बाद में पूर्व नियोजित तरीके से उस जगह पर लूट डकैती व चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी लूट, डकैती व चोरी करने के करीब 12 मामले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज है।

इस वारदात के संबंध में दिनांक 22 जनवरी 2023 को शिकायतकर्ता विकास अरोड़ा वासी सेक्टर 5 करनाल ने पुलिस चौकी मंगलोरा में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि नगला चौक रिलायंस पैट्रोल पंप मेरठ रोड पर उसकी हारीसंस एनर्जी सेवर के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें बिजली के ट्रांसफार्मर रिपेयर करने व नए ट्रांसफार्मर बनाने का काम होता है। दिनांक 22 जनवरी 2023 को उसके पास उसकी फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने फोन किया था। जिसने उसे बताया कि 14 से 15 हथियारबंद अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बंधक बना लिया है और उसकी फैक्ट्री से काफी सामान लूट कर ले गए हैं। जब शिकायतकर्ता ने मौके पर जाकर देखा तो फैक्ट्री के सभी कर्मचारी एक कमरे में बंद थे और उनके हाथ बने हुए थे।

आरोपी से गहनता से की जाएगी पूछताछ

जोकि काफी संख्या में अज्ञात व्यक्ति फैक्ट्री में से करीब 2 से 3 टन तांबा लूट कर ले गए थे। जिसकी कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए थी। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना मधुबन में धारा 395, 397, 342 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को माननीय न्यायालय से सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी, आरोपी के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा व वारदात में लूटे गए सामान को बरामद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Recipe Of Gulab Jamun : मिल्क पाउडर में आप भी बना सकते हैं ये टेस्टी और सॉफ्ट गुलाब जामुन

यह भी पढ़ें : Summer Baby Care Tips: शिशु की पहली गर्मी है तो , जरूर बरतें ये सावधानियां, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE