Training On Mushroom Production Technology In HAU Starts : एचएयू में मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण 8 से शुरू : उपायुक्त

0
145
Training On Mushroom Production Technology In HAU Starts
Training On Mushroom Production Technology In HAU Starts

Aaj Samaj (आज समाज),Training On Mushroom Production Technology In HAU Starts, पानीपत : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान की ओर से मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर 8 से 10 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में  किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला व पुरुष भाग ले सकेंगे।

 

 

  • प्रशिक्षण में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा

 

जैविक और अजैविक समस्याएं और उनके निदान पर चर्चा की जाएगी

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में सफेद बटन मशरूम, ओयस्टर मशरूम, दुधिया मशरूम, शीटाके मशरूम, कीड़ाजड़ी मशरूम इत्यादि पर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा मशरूम के मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार करना, मार्केटिंग एवं लाइसेंसिंग, मशरूम उत्पादन में मशीनीकरण, मशरूम का स्पान/बीज तैयार करना, मौसमी और वातानुकूलित नियंत्रण में विभिन्न मशरूम को उगाने, मशरूम की जैविक और अजैविक समस्याएं और उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

 

 

प्रतिभागियों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा। प्रतिभागियों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। इच्छुक युवक व युवतियां पंजीकरण के लिए सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में 8 अगस्त को ही सुबह 8 बजे आकर अपना पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आनी होगी।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE