तोशाम : किसान संगठनों के सदस्यों ने की बैठक

0
310
tosham
tosham

सुमन, तोशाम :
तीन कृषि कानूनों के विरोध में अनाज मंडी में चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन करके संयुक्त किसान मोर्चा के गठन का निर्णय लिया गया। नौजवान किसानों के बार्डर पर पहुंचाने के अभियान को किसान कांवड़ यात्रा शुरू की जाएगी। अभियान के तहत प्रत्येक गांव से 40 से 50 नौजवान गांव की मिट्टी को लेकर टिकरी बार्डर पर पहुंचेंगे। अनाज मंडी में 183 दिन से चल रहे किसानों के धरने में विभिन्न किसान संगठन आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, आल इंडिया किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन आदि ने संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर 21 लोगों की एक कमेटी का गठन करके किसान मोर्चे के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में फैसला हुआ कि दिल्ली बार्डर पर चल रहे धरने में ज्यादा से ज्यादा नौजवान पहुंचे। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए। अभियान के तहत प्रत्येक गांव से 40 से 50 किसान टिकरी बॉर्डर पर प्रतिदिन पहुंचेगे। पंचायत में किसान नेता कमल प्रधान, रमेश पंघाल, कामरेड जिले सिंह, पप्पू नंबरदार, रोहताश सैनी, सदानंद सरस्वती, कैप्टन होशियार सिंह, बलवान नंबरदार, मास्टर बस्तीराम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता जिले सिंह फौगाट ने की। बाबा सदानंद सरस्वती ने किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्ण आजादी के लिए तिरंगा यात्रा का सुझाव दिया। इस सम्बंध में संयुक्त किसान मोर्चा जिस रूपरेखा का आह्वान करेगा तोशाम की कमेटी उसके अनुरूप पटौदी, ईशरवाल, मिरान, ढाणी रिवासा व जूई के धरने के संयोजकों से वार्ता करके आगे आंदोलन को तेज किया जाएगा। बैठक में शहीदी दिवस पर शहीद उधम सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा किसानों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखा गया।

SHARE