Underworld don Chhota Rajan is alive: जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

0
551

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत की रिपोर्ट गलत निकली है। एम्स के एक अधिकारी ने उसके जिंदा होने की पुष्टि की है।

नई दिल्ली। दरअसल खबर आ रही थी कि कोविड-19 केकारण्ण अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत हो गईलेकिन छोटा राजन के जिंदा होनेकी बात एम्स के अधिकारी की ओर की गई। उसका इलाज एम्स में चल रहा है। तिहाड़जेल में ही छोटा राजन कोविड संक्रमण का शिकार हो गया था। पिछलेमहीने के अंतिम सप्ताह मेंछोटा राजन कोरोना संक्रमित हुआ था जिसके बाद उसे इलाज के लिए एम्स मेंभर्ती कराया गया था। बता दें कि छोटा राजन लगभग 70 से अधिक मामलों में नामजद है। उसके खिलाफ सत्तर से अधिक अपहरण, हत्या आदि केकेस दर्जहैं। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि पिछले दिनों उसे हनीफ कड़ावाला की हत्या के केस में विशेष सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था। मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में भी छोटा राजन आरोपी था। छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया था। 26 अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती कराया गया है।

SHARE