Oxygen deficiency in Delhi – High court reprimanded the central government: दिल्ली मेंआॅक्सीजन की कमी-हाईकोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार, आप आंखें मूंद सकते हैं, लेकिन हम नहीं

0
283

 x  दिल्ली हाईकोर्टनेकेंद्रसरकार को कोरोना काल में देश की स्थिति को लेकर फटकार लगाई। दिल्ली कोर्ट ने आज आॅक्सीजन की आपूर्ति के संबंध मेंसुनवाईकी। दिल्ली कोर्टने केंद्र सरकार को कहा कि आप आंखें मूंद सकते हैं, लेकिन हम नहीं। दिल्ली को आक्सीजन नहीं मिल पाने के संबंध मेंकोर्टने केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई। दिल्ली उच्च न्यायालय नेसख्त टिप्पणी करतेहुए केंद्र सरकार से कहा कि आज पूरा देश आक्सीजन की कमी से परेशान है देश आक्सीजन के लिए रो रहा है। इसी के साथ कोर्ट ने केंद्र सरकार के लिए कठोर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप से ज्यादा आॅक्सीजन प्रबंधन नहीं हो रहा, आॅक्सीजन आपूर्ती के सही प्रबंधन के लिए आप आईआईटी और आईआईएम को क्यों नहीं जिम्मेदारी सौंपते हैं। अगर आप आॅक्सीजन टैंकरों का प्रबंधन आईआईटी या आईआईएम को सौंपते हैं तो आप से ज्यादा बेहतर काम करेंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रसेकहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आपको 700 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति दिल्ली को करने के लिए कहा है। अगर आप आपूर्ति नहीं करते हैं तो यह कोर्ट की अवमानना होगी। अब, यह आपका काम है। टैंकर उपलब्ध हैं, लेकिन आप यह काम करने को तैयार ही नहीं हैं। साथ ही हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर महाराष्ट्र में इस वक्त आॅक्सीजन की खपत कम है, तो वहां के कुछ टैंकर दिल्ली भेजे जा सकते हैं।

SHARE