Night curfew time extended in Punjab, night curfew in 9 districts from 9 o’clock in the night: पंजाब में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का समय, 9 जिलों में अब रात नौ बजे से नाइट कर्फ्यू

0
402
captain-amrinder-singh_650x400_71489222795_4800887_835x547-m

कोरोना वायरस के मामले कईराज्यों में तेजी से पैर पसार रहे हैंजिसके कारण राज्य सरकारें कड़े कदम और पाबंदियां लगा रहीं हैं। कोरोना वायरस की रफ्तार मेंतेजी आने से फिर से कई स्थानों पर पाबंदियां लगाई जा रहीं हैं। पंजाब में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले से लगे नाइट कर्फ्यू की अवधि को 2 घंटे और बढ़ा दिया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर ने निर्णय लिया कि गुरुवार सेरात के कर्फ्यू में समय सीमा की वृद्धि की जाएगी। रात नौ बज से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। पहले इसकी समय सीमा रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक थी। यानी पंजाब के नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में और दो घंटे की बढ़ोतरी की गई है। आज सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंजानकारी दी कि विशेषज्ञों के परामर्श से अगले दो दिनों में और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। राज्य में कोरोना की स्थिति खतरनाक है। मैं इसे लेकर काफी सख्त होने जा रहा हूं। गुरुवार से राज्य के 22 जिलों में से नौ जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। पंजाब के लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर,रूपनगर, कपूरथला और होशियारपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है जहांनौ बजे से ही इसका पालन किया जाएगा। चिंता का विषय है कि पंजाब में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर सबसे अधिक है। पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बुधवार को यहां कोविड-19 के 2,039 नए मरीज सामने आए, जबकि संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई। पिछले सप्ताह में पंजाब में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बुधवार को 2039 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि 283 लोग आॅक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

SHARE