TMC Means Transfer My Commission, PM’s rally in Bengal: टीएमसी मतलब ट्रांसफर माय कमीशन, बंगाल में पीएम की रैली

0
269

पश्चिम बंगाल मेंचुनाव की तैयारी चल रही हैभाजपा अपने पूरे दमखम से चुनावों में उतर रही है। आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जीको निशाने पर लिया। पीएम नरेंद्र मोदी नेकहा कि टीएमसी भष्टाचार का पर्याय है। टीएमसी का अर्थ ट्रांसफर माय कमीशन होता है, जबकि हम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की बात करते हैं। यही हमारी और उनकी सोच का अंतर है। पीएम नरेंद्र मोदी नेकहा कि दीदी खेला होबे की बात करती हैं और हमारा नारा है, विकास होबे। उन्होंने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर में आए कोर्ट के फैसले का भी जिक्र करते हुए कहा कि दीदी का बयान सभी को याद है। उन्होंने कोह कि पुरुलिया की भूमि पवित्र है। आज यहां पानी तक की किल्लत हो गई है। महिलाओं को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ता है। पहले वामपंथियों ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। पशुओं को पालने में जो दिक्कत होती है, वह भी मैं जानता हूं। खेती-किसान, उद्योग को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी अपने ही खेल में लगी है। इन लोगों ने पुरुलिया को जल संकट से भरा जीवन दिया है। टीएमसी ने इस इलाके को पलायन, घाव भरा शासन दिया है। इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े इलाके के तौर पर बना है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस इलाके में टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां हैंडिक्राफ्ट का जबरदस्त का है, उसे बढ़ावा दिया जाएगा। ऐसा जल संकट देश के अन्य इलाकों में भी रहा है, लेकिन जहां बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला है, वहां हमारी सरकारों ने सैकड़ों किलोमीटर पाइप लाइन खिंचाई और हजारों तलाब बनवाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेलवे और रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

SHARE