Four decades later, India-China border firing, Indian army gave a befitting reply: चार दशकों बाद भारत-चीन सीमा पर चली गोलिया, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

0
233

भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बहुत दिनों से बनी हुई है। दोनों देशों के बीच में मईसे ही गतिरोध जारी है। इस बार फिर दोनों देशों के बीच स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। सोमवार की रात को चीन की ओर से 45 सालों बाद एलएसी पर फायरिंग हुई। चीन की ओर से एलएसी पर गोलाबारी की गई जिसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हुई है। हालांकि चीन की इस हिमाकत का भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। बता दें कि काला टॉप और हेल्मेट टॉप सहित पेंगोंग इलाकेमें भारतीय सेना का कब्जा है और यह हिस्से रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि चीन की सेना बौखलाई हुई है। अपनी इसी बौखलाहट केकारण पीएलए ने सोमवार को खींज निकालनेकेलिए फायरिंग की। हालांकि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय सेना ने वार्निंग शॉट (चेतावनी के लिए हवा में फायरिंग) दागे। इसके बाद चीन के जवान पीछे हटे। कुछ देर बाद ही सीमा पर हालातों को नियंत्रित कर लिया गया था। हालांकि इस हरकत के बाद चीन ने भारतीय जवानों पर एलएसी पार करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत की तरफ से वार्निंग शॉट के बाद चीन ने मजबूरी में जवाबी कार्रवाई की।

SHARE