Corona epidemic-lockdown extended for two weeks, now the lockdown will continue across the country till May 17: कोरोना महामारी-लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया, अब देशभर में 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन

0
202

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में भी इस महामारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होना था। लेकिन आज लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया है। देश में 40 दिनों का लॉकडाउन 3 मई को पूरा हो रहा था। लॉकडाउन बढ़ान की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई। हालांकि, इस बार ग्रीन और आॅरेन्ज जोन में शर्तों के साथ कुछ छूट भी दी जाएगी। लेकिन सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे। गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को काफी लाभ हुआ है। लॉकडाउन को 4 मई से अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की जाती है। रेड, ग्रीन और आॅरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है। ग्रीन और आॅरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है।

SHARE