
नई दिल्ली। केंद्र द्वारा पास किए गए नए कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली के सिंघु बार्डर पर किसानों के एक महीने से अधिक समय सेप्रदर्शन जारी है। इस बीच केंद्र सरकार के रुख से नाराज एक और किसान ने शनिवार को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। किसान आंदोलन में इसके पहले भी कई किसानों से आत्महत्या की है। देर शाम सिंघु बॉर्डर पर सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले किसान की मौत से अन्य किसान बेहद दुखी और गुस्से में भी हैं। किसान की इस प्रकार आत्महत्या करनेकेबाद किसानों से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले भी किसानों के समर्थन में एक संत के अलावा एक और किसान आत्महत्या कर चुके है। जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर शनिवार देर शाम जब मंच से वक्ताओं का कार्यक्रम खत्म हो रहा था। उसी समय पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से आए करीब 40 साल के अमरिंदर सिंह ने मंच के पीछे ही सल्फास खा लिया। चिल्लाते हुए मंच के सामने आ गए। वे कुछ बोलते-बोलते वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में उन्हें वहीं नजदीक स्थित फ्रैंक इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ले जाया गया।
Recent Comments