आज न्याय का दिन है : मनीष सिसोदिया

0
261

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
फरवरी 2018 के अहम केस जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और 11 विधायकों के नाम शामिल थे। इस केस में फैसला आने के बाद डिप्टी सीएम ने राहत की सांस लेते हुए इसपर खुशी जाहिर की। ज्ञात रहे कि दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश असॉल्ट केस में डिप्टी सीएम और मामले में आरोपी रहे मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज का दिन न्याय और सत्य का दिन है। याचिका में आरोप लगाए गए थे कि सीएम के इशारे पर चीफ सेक्रेटरी के साथ आप विधायकों ने मारपीट की है, लेकिन आरोप झूठे पाए गए। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस केस में सीएम, डिप्टी सीएम व दो को छोड़कर अन्य सभी विधायकों को बरी कर दिया। जानकारी देते हुए सिसोदिया ने कहा कि कुछ लोगों ने सीएम के खिलाफ साजिश रची थी। उन्होंने साजिश रचने का आरोप प्रधानमंत्री और भाजपा के कुछ नेताओं पर लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधियों के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि विरोधियों ने इसको भुनाने की बहुत कोशिश की थी। जिसको जनता ने स्वीकार नहीं किया था। अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाकर सच्चाई के हक में अपनी मुहर लगा दी है।

SHARE