TMC News: विपक्ष से ममता की टीएमसी के सुर अलग, की संसद चलने देने की अपील

0
223
TMC News: विपक्ष से ममता की टीएमसी के सुर अलग, की संसद चलने देने की अपील
TMC News: विपक्ष से ममता की टीएमसी के सुर अलग, की संसद चलने देने की अपील

TMC On Parliament Uproar, (आज समाज), नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सुर संसद के विपक्ष (इंडिया गठबंधन) से अलग पड़ते दिखने लगे हैं। बता दें कि 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और अडाणी, मणिपुर हिंसा व संभल के मुद्दे पर विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते चार दिन में कोई कामकाज नहीं हो पाया है। इसी को लेकर टीएमसी ने विपक्ष के सभी सदस्यों से संसद चलने देने की अपील की है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, पर किसी दल के साथ यह चुनावी गठबंधन में नहीं है।

टीएमसी ने हंगामे के बीच की बैठक

संसद में कांग्रेस अडाणी के मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रही है। बुधवार को भी कांग्रेस इस इस मामले में संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा और इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसदों की बैठक की और कहा कि टीएमसी चाहती है कि संसद सुचारू रूप से चलनी चाहिए ताकि देश की जनता के मुद्दे सदन में उठाए जा सकें।

संसद चलाना चाहती टीएमसी : काकोली घोष

सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, टीएमसी संसद चलाना चाहती है। उन्होंने कहा, हम नहीं चाहते कि केवल एक मुद्दे पर संसद के कामकाज को पूरी तरह ठप किया जाए। केंद्र की मौजूदा सरकार को उसकी विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराना जरूरी है। पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, टीएमसी संसद में लोगों की आवाज बनना चाहती है।

टीएमसी पश्चिम बंगाल को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले फंड में कथित कमी व मणिपुर जैसे मुद्दों को उठाना चाहती है।दस्तीदार ने कहा, हम बीजेपी का मुकाबला करेंगे, लेकिन इसमें हमारी रणनीति अलग हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, पर किसी पार्टी के साथ हमारी पार्टी चुनावी गठबंधन में नहीं है।

आज हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकती हैं ममता

गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हार गई है, वहीं पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है जिससे पार्टी की स्थिति और मजबूत हुई है। आज झारखंड के सीएम व जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन भी शपथ लेने वाले हैं और इसमें भी ममता बनर्जी समेत इंडिया गठबंधन के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं शामिल के होने की उम्मीद है। इससे साफ है विपक्षी गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन का यह एक अलग मंच होगा।

ये भी पढ़ें: Parliament News: प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से सांसद के रूप में शपथ ली