Tiswa launched handmade luminary in this season of festivals: तिस्वा ने त्यौहारों के इस सीजन में लॉन्च किए हाथ से बने ल्‍यूमिनरीज़

0
278

भारत में त्यौहारों के मौसम की शुरुआत का उत्सव मनाते हुए, ऊषा के प्रीमियम होम डेकोरेटिव लाइटिंग ब्रांड तिस्वा ने अपना फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया है। ल्‍यूमिनरीज़ का यह नया कलेक्शन तिस्वा के सुंदर, आधुनिक और उपयोगी उत्पादों के मौजूदा पोर्टफोलियो को और भी ज़्यादा मज़बूत बनाता है।  बोहेमियाई, के9 और फ्‍यूजन क्रिस्टल्स से बने हाथ से तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के शैन्डेलियर्स, पेंडेंट्स, और वॉल लाइट्स का फेस्टिव कलेक्शन जहाँ भी लगाया जाए, उस जगह की शोभा बढ़ा देता है। फ्रेंच गोल्ड, ब्रास, और रोज़ गोल्ड के अनोखे और जीवंत फेस्टिव शेड्स में उपलब्ध कलेक्शन की प्रत्येक वस्तु काँच बनाने के पारंपरिक तरीके और आधुनिक टेक्नोलॉजी के मिश्रण से तैयार की गई है जिससे ऐसे बेहतरीन उत्पादों का निर्माण हो सके जो सुंदरता और उपयोगिता का बेहतरीन संगम हो। अनोखे रंगों के इस्तेमाल से जटिल डिज़ाइन का सौंदर्य और भी ज़्यादा बढ़ जाता है जो आधुनिक घरों में इन कलेक्शन का होना ज़रुरी बना देता है।  तिस्वा के सजावटी लाइट्स ट्यूनेबिलिटी (कलर कंट्रोल) और डिमेबिलिटी (इंटेन्सिटी कंट्रोल) जैसी अभिनव तकनीक का संयोजन पेश करते हैं। विभिन्न प्रकार के लाइटिंग सॉल्यूशन्स में शामिल हैं एम्बियंट लाइटिंग कॉन्सेप्ट, एलईडी डिज़ाइनर रेंज, शैंडलियर्स (झाड़-फानूस), टेबल और फ्लोर लैम्प, वॉल लाइट्स, पेंडेंट्स और यूटिलिटी लाइटिंग प्रॉडक्ट्स।

इस लॉन्च के बारे में तिस्वा के सीनियर वीपी और बिज़नेस हेड, श्री विकास गाँधी ने कहा, एक ऐसे समय में जब भारत त्यौहारों के मौसम की तैयारियों में लगा है हमारे नए फेस्टिव कलेक्शन को लॉन्च करते हुए हम काफी उत्‍साहित महसूस कर रहे हैं।

तिस्‍वा के विषय में

त्विसा (प्रकाश) और तत्व (सार) की अवधारणा से प्रेरित, तिस्‍वा को अप्रैल 2014 में लॉन्च किया गया था। अपने नाम के अनुरूप तिस्‍वा सामान्य लाइटिंग कॉन्‍सेप्‍ट से काफी अलग है। इसके द्वारा समकालीन घरों को रोशन करने के लिए प्यार के साथ डिजाइन किए गए खूबसूरत एवं समकालीन लाइट्स की पेशकश की जाती है। तिस्‍वा ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड के विविध पोर्टफोलियो में एक संकलन है। तिस्‍वा के भारत भर में 14 एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स हैं।

SHARE