Tiranga Yuva Adhikari Yatra : कांग्रेस नेताओं की तिकड़ी ने तिरंगा युवा अधिकारी यात्रा के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन

0
138
तिरंगा युवा अधिकारी यात्रा के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन
तिरंगा युवा अधिकारी यात्रा के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन

Aaj Samaj (आज समाज), Tiranga Yuva Adhikari Yatra, करनाल, 20जुलाई, इशिका ठाकुर : 
प्रदेश कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा जिसके चलते अब हुड्डा खेमे के खिलाफ कांग्रेस के तीन नेताओं की तिकड़ी खड़ी हो गई है, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने आज करनाल में हरियाणा सरकार के खिलाफ तिरंगा युवा अधिकार यात्रा निकाली जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव झींझाड़ी गाँव के पास से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास तक जाना था जिसमें तीनों नेताओं सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया .

लेकिन इस कार्यक्रम में हुड्डा खेमे का कोई भी कार्यकर्ता और नेता दिखाई नहीं दिया. जब तीनों नेताओं ने यह यात्रा निकाली तो उनको मुख्यमंत्री आवास से पहले ही अंबेडकर चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस के द्वारा रोक लिया गया जहां तीनों नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस को गिरफ्तारी दी हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस के द्वारा सभी को छोड़ दिया गया.

इस प्रदर्शन के जरिए तीनों नेता अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे

सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन सीईटी और बेरोजगारी को लेकर किया जा रहा था लेकिन कहीं ना कहीं इस प्रदर्शन के जरिए तीनों नेता अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे क्योंकि यहां पर भारी संख्या में इन तीनों नेताओं समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचे थे . जहां पर इनका सरकार पर हमला बोलना तो सिर्फ एक बहाना था बाकी इन्होने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाना था, शक्ति प्रदर्शन के दौरान जब किरण चौधरी से मीडिया द्वारा बातचीत की गई तो उन्होंने सवाल किया गया क्या आप हुड्डा के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि हम किसी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन नहीं दिखा रहे हैं हम सिर्फ सीईटी पास करने वाले छात्राओं के साथ प्रदर्शन में आए हैं .

25 लाख युवा बेरोजगारी के चलते दर दर की ठोकरें कहा रहा है : कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कॉमन एलिजिबिल्टी टेस्ट को क्वालीफाई करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। आज देश का 25 लाख युवा बेरोजगारी के चलते दर दर की ठोकरें कहा रहा है। कहीं परीक्षाएं होती तो पेपर लीक हो जाते है और अगर होती है तो रद्द हो जाती है। बाहर के लोगों को नौकरियां दी जाती है।

इंटरव्यू होते है फिर रद्द कर दिया जाता है,हरियाणा में बार बार घोटाले होते है। यह सब एक बार नही बार बार देखने को मिल रहा है।CET के बहाने कितने लोगों को चक्कर काटने पर मजबूर कर दिया है। 11 लाख युवा इसकी चपेट में आ गए है। प्रेस की गठबंधन सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दिशाहीन कर दिया है।

कांग्रेस छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ को नही देख सकती। आज हजारों युवा कांग्रेस पार्टी के साथ मंजर आ रहे है। भाजपा की बिना खर्ची बिना पर्ची पारदर्शिता के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि कच्ची पर्ची का तो मालूम नहीं लेकिन सब कुछ खारिज हो चुका है ना नौकरी है और ना ही अप्वाइंटमेंट लेटर। उन्होंने कहा कि खर्ची जरूर हुई है।हजारों युवाओं से रुपए किसी ना किसी बहाने ले लिया जाता है।और युवाओं को उनकी बदहाली पर छोड़ देते है।

वही किरण चौधरी ने बातचीत करते हुए कहा कि सीईटी के चलते आज युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है छात्रों का कांग्रेस पार्टी के नेताओं को निमंत्रण दिया गया था जिसके चलते आज इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते आज युवा आता फिर रहा है युवा पढ़ाई लिखाई कर परीक्षा की तैयारी करता है उनके इंटरव्यू भी नहीं हो पाते वहीं उन्होंने कहा कि इतनी सारी नौकरी हैं जो लंबित छोड़ी हुई है ठेका प्रथा चालू है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सीईटी बनाकर प्रदेश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बोलते हुए कहा कि 2019 में आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा में खट्टर ने प्रदेश के युवाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सिपाही है. हम पीछे हटने वाले नहीं है. हमारा लक्ष्य हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाना है और हम उठाते रहेंगे. इसके लिए चाहे हमें कुछ भी करना पड़े हम कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे और साथ में हरियाणा के हित की बात उठाते रहेंगे.

तीनों कांग्रेस नेताओं ने बोलते हुए कहा कि राज्य के युवाओं के लिए यह सरकार अभिशाप साबित हुई है. हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है. हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे अधिक 37 प्रतिशत है, जबकि विभिन्न सरकारी विभागों में दो लाख पद खाली पड़े हैं। सरकार हमें डराना चाहती है लेकिन हम दबने वाले नहीं है.खट्‌टर सरकार की जेलें छोटी पड़ जाएंगी, लेकिन हमारे मंसूबे छोटे पड़ने वाले नहीं है. जब तक हम खट्‌टर सरकार को तख्ता पलट नहीं कर देते हम पीछे हटने वाले नहीं है. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर खट्‌टर सरकार में इतना दम है तो जब तक चुनाव नहीं होता तब तक हम तीनों को जेल में रखकर दिखाए. हम मुख्यमंत्री मनोहर को चुनौती देते हैं.

इस अवसर पर ये रहे  मौजूद

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, श्रुति चौधरी, रामकिशन गुर्जर, विधायक शमशेर गोगी, श्वेता ढुल, कृष्ण सात्रोड़, आनंद जाखड़, भूपिंद्र लाठर, सुखराम बेदी, प्रदीप चौधरी, राजेश पुलकाफिया, प्रदीप जैलदरार, डा. हिम्मत यादव, पंकज पूनिया, जयपाल मान, राजेश पधाना, राजेश चौधरी, प्रेम सचदेवा, राजेश चौधरी, राजबीर चीमा, इंद्रजीत गोराया, ललित बुटाना, ओमप्रकाश सलूजा, जोगिंद्र वाल्मीकि, डा. सुनील पंवार, संजीव कांबोज, राजिंद्र नंबरदार, अखिलेश गौतम, विनोद पाल, बिट्टू संधु, राजिंद्र बल्ला, लक्ष्मीकांत शर्मा, अमन चीमा, राजेश संधलाना, दिलबाग ढांडा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha Udaipur : सामायिक मोक्ष का सर्वश्रेष्ठ अंग : साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE