Thurana Welfare Association Hansi: हार जीत की परवाह न करते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लें छात्र

0
577
Thurana Welfare Association Hansi

मनमोहन शर्मा, हांसी:

Thurana Welfare Association Hansi: टीम थुराना वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा टीम के 4 सफल वर्ष पूरे होने पर  रविवार को गांव के शहीद  स्व: इंद्र सिंह पान्नू की स्मृति में पांचवी व दसवीं कक्षाओं के लिए लिखित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में 56 विद्यालयों ने लिया भाग Thurana Welfare Association Hansi

 इस प्रतियोगिता में हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, जींद जिले के  56 विद्यालयों व 100 गांव के 550 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। पांचवी कक्षा के लिए 60 अंक दसवीं कक्षा के लिए 100 अंक की पाठ्यक्रम आधारित परीक्षा ली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  ने शिरकत की। पांचवी कक्षा में 46 अंक लेकर समीर ने, वह दसवीं कक्षा में 72 अंक लेकर रितु ने बाजी मारी।

नकद इनाम व प्रोत्साहन पुरस्कार समेत 43 पुरस्कार दिए Thurana Welfare Association Hansi

प्रतियोगिता में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शहीद भगत सिंह हाई स्कूल, सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, न्यू बाबा गोरखनाथ स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल कुतुबपुर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल भाटोल के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में कुल हजारों रुपए के नकद इनाम व प्रोत्साहन पुरस्कार समेत कुल 43 पुरस्कार दिए गए।

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों से समा बांधा Thurana Welfare Association Hansi

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणा कला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटोल खरकड़ा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों से समा बांधा। परीक्षा में विद्यार्थियों का जोश देखने लायक था। टीम को विभिन्न स्कूलों व विद्यार्थियों से मिले फीडबैक के अनुसार उन्होंने परीक्षा के दौरान टीम द्वारा प्रयोग की गई उच्च तकनीक व्यवस्था की प्रशंसा की।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया प्रेरित Thurana Welfare Association Hansi

 मुख्य अतिथि सोनिया दूहन ने हार व जीत की परवाह न करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी अवश्य ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में गैस की वजह से घरों में लगने वाली घरेलू आग से बचने के लिए फायर सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी युवा साथियों का धन्यवाद जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर यह रहे मौजूद Thurana Welfare Association Hansi

इस मौके पर गायक बिजेंदर थुराना ने शहीद श्री इंदर सिंह पानू की स्मृति में देशभक्ति रागनी प्रस्तुत की। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, स्टाफ,अभिभावक, जसवंत JE, Bansi Lal , Bansi Lal सतवीर फौजी, मास्टर सुरेश पानू, मास्टर शिवकुमार, शेर सिंह जांगड़ा, राजा मेंबर, मास्टर धर्मपाल, दिलबाग मलिक समेत गांव के बच्चे और महिलाएं शामिल रही। कार्यक्रम में पहुंचने और शोभा बढ़ाने वाले हर व्यक्ति विशेष का धन्यवाद।
SHARE