गुरदासपुर: 22 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवक गिरफ्तार

0
311
गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना दीनानगर पुलिस ने तीन युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई दलजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान लंदन स्पाइस रेस्टोरेंट के पास गांव झंडे चक्क से आरोपी रोहित कुमार पुत्र रतन लाल, रितिक पुत्र दौलत राम निवासी लाहौरी गेट थाना हकीमां वाला अमृतसर को संदेह के आधार पर काबू किया गया। आरोपियों की तलाशी के दौरान रोहित कुमार से 10 ग्राम और रितिक से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी तरह से एसआई रजनी बाला ने पुलिस  पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव गांधियां से आरोपी लक्की पुत्र तरसेम निवासी पनियाड़ को संदेह के आधार पर काबू कर तलाशी के दौरान आरोपी के हाथ में पकड़ा प्लास्टिक का लिफाफा चैक किया तो उसमें से दो ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।