Rewari News: रेवाड़ी में कार की टक्कर से तीन की मौत

0
133
रेवाड़ी में कार की टक्कर से तीन की मौत
रेवाड़ी में कार की टक्कर से तीन की मौत

Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा सेक्टर-6 में कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रेवाड़ी शवगृह भेज दिया है। तीनों दोस्त स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे है। दीपक पुत्र राजेंद्र, निवासी मिलकपुर जिला खैरकल राजस्थान ने बताया कि उसके बड़े भाई पवन (35), जो शादीशुदा है। उनके दो बच्चे हैं, अपने साथी सुरजपाल और सचिन के साथ स्कूटी पर जा रहे थे। रात करीब 9:40 बजे, 75 फीट रोड के पास फढर स्कूल के नजदीक, एक काले रंग की सफारी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से पवन, सुरजपाल और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रात 9:40 बजे सूचना मिलते ही अरक रविकांत, सिपाही नितेश, रढड राजकुमार और सरकारी चालक रढड देवेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे। वहां की तस्वीरें लीं। मृतकों की पहचान आधार कार्ड से हुई और उनके परिवार को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।