आज समाज डिजिटल, पानीपत:
  Three Day Workshop Organized In IB College: आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत द्वारा गृहविज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आर्ट और क्राफ्ट ऐसा विषय है जिसके द्वारा हमें अपनी छिपी हुई प्रतिभा का पता चलता है एवं हम इस विषय में निपुण होकर आत्मनिर्भर बन सकते है और अपने परिवार का जीवन स्तर ऊँचा उठा सकते है। Three Day Workshop Organized In IB College
 कार्यशाला में लगभग 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य उमंग और उत्साह के साथ अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उकेरना है। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में लगभग 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका अल्का जैन ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि जब भी ट्रेनिंग सेण्टर खोलने के लिए उन्हें अपनी जरुरत होगी एवं वे हर संभव मदद करेंगी। गृहविज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा ने कहा कि समय -समय पर इस तरह की कार्यशाला महाविद्यालय में छात्राओं के लिए उपलब्ध करवाते रहेंगे एवं शिक्षा के साथ छात्राओं में कौशलता की भी वृद्धि हो व वे स्वावलंबी बन सकें। Three Day Workshop Organized In IB College
 रचनात्मक कार्य छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार करते है
इस कार्यशाला के समापन पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार करते है एवं स्वरोजगार की भावना पैदा करते है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबंधक समिति के महासचिव एल.एन. मिगलानी जी और प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने गृहविज्ञान के सभी सदस्यों को बधाई दी। गृहविज्ञान प्राध्यापिका अंशिका का इस कार्यशाला की सफलता में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन में कॉलेज के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे। Three Day Workshop Organized In IB College
     Read Also : यूडली फिल्म्स ने सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ एक पंजाबी फिल्म बनाने की घोषणा की : Superstar Gippy Grewal