Himachal News : तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
52
तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ
तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Himachal News(आज समाज)सोलन। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में युवाओं को अपना लक्ष्य स्पष्ट निर्धारित करना चाहिए। संजय अवस्थी रविवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमति स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में अर्की खण्ड के 28 विद्यालयों के 415 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें वॉलीबॉल, कब्बड़ी, खो-खो, बैडमिंटन एवं कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है और खेल हमें लक्ष्य प्राप्ति की ओर समर्पण एवं अनुशासन के साथ बढ़ना सीखते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि पढ़ाई और खेलों के मध्य संतुलन बनाए और खेल तथा व्यायाम को जीवन में नियमित स्थान दें।
संजय अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन को सही दिशा देने में खेल-कूद प्रतियोगिताएं अहम हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक रूप से उपयोग करके उन्हें शारीरिक रूप से मज़बूत व मानसिक रूप से एकाग्र बनाते हैं। खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन सीखाती हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासित युवा ही भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।