Three Accused Selling Liquor Illegally Arrested : अवैध रूप से शराब बेच रहे दो अलग अलग स्थान से तीन आरोपी गिरफ्तार

0
95
Three Accused Selling Liquor Illegally Arrested
Three Accused Selling Liquor Illegally Arrested
  • 56 बोतल अवैध शराब बरामद
Aaj Samaj (आज समाज),Three Accused Selling Liquor Illegally Arrested,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने रविवार को दो अलग अलग स्थान दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 56 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि सीआईए वन पुलिस की टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान तहसील कैंप के फतेहपुरी चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की मैन बाजार तहसील कैंप में रामलीला मैदान के पास दो युवक अवैध रूप से शराब बेच रहें है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे दोनों आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 12 बोतल, 28 अध्धे, 80 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा व 12 बोतल बीयर बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंकू पुत्र प्रेमचंद निवासी इकरी मैनपुरी यूपी हाल किरायेदार देशराज कॉलोनी व चंद्रशेखर पुत्र भुवनचंद निवासी पाटकोट नैनीताल उत्तराखंड हाल अशोक नगर तहसील कैंप के रूप में हुई।

इसी प्रकार थाना किला पुलिस टीम ने बबैल रोड शिव नगर में दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी सागर पुत्र सुभाष निवासी निवासी भारत नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 8 बोतल, 3 अध्धे, 3 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

SHARE