Drug Smuggling Case में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

0
99
Drug Smuggling Case
Drug Smuggling Case

Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggling Case,पानीपत: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्करी मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को डाहर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शमशेर निवासी डाहर के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने 9 अक्तूबर को गुप्त सूचना पर दबिश देकर डाहर अड्डा से नशा तस्कर आरोपी राजबलिंद्र पुत्र बलवंत निवासी डाहर को 9 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त हेरोइन अपने भाई आजाद व गांव निवासी शमशेर से तस्करी करने के लिए लेकर आने बारे स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी राजबलिंद्र ने पुलिस को बताया था कि वह हेरोइन की तस्करी कर दोनों को 40 हजार रूपए दे चुका है। इसराना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए 17 अक्तूबर को पुलिस टीम द्वारा नशा तस्कर आरोपी आजाद को गांव डाहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने गांव निवासी अपने साथी आरोपी शमशेर के साथ मिलकर हेरोइन उतर प्रदेश के बदायू से कम कीमत पर लाकर भाई राजबलिंद्र को तस्करी के लिए देने बारे स्वीकारा था।

 

ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए थे

आरोपी ने हेरोइन बेचकर उसके हिस्से में आई नकदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए थे। पुलिस ने आरोपी आजाद के कब्जे से बचे 2 हजार रूपए बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी शमशेर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी शमशेर को गांव डाहर से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने नशा तस्करी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने अपने हिस्से में आई नकदी में से ज्यातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी शमशेर के कब्जे से बचे 1 हजार रूपए बरामद कर रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2023 : इन राशि वालो का मन रहेगा अशान्त, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत

SHARE