जंगला तोड़ चोर ले गए 30 लाख के जेवरात

0
366
Thieves broke the grille and took 30 lakh jewelery

आज समाज डिजिटल,सीकर:

जिले में लम्बे समय से सक्रिय जंगला तोड़ चोर गिरोह ने अब दादिया इलाके के कोलीड़ा गांव में 30 लाख रुपए के सोना-चांदी पर हाथ मार दिया है। चोर चोर बोलेरो गाड़ी में बैठकर आए। इनमें से दो जने गाड़ी में बैठे रहे। दो चोरों ने मकान के उसी कमरे का पीछे से जंगला तोड़ा, जिसमें परिवार के जेवरात रखे हुए थे। परिवार को वारदात की सूचना शनिवार सुबह लगी। बाद में दादिया पुलिस, एमओबी और डॉग स्क्वायर्ड टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वारदात के बाद बरसात होने के कारण पुलिस को फुटप्रिंट तो नहीं मिले हैं, लेकिन डॉग ने चोरों ने आने-जाने की राह दिखा दी है।

फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही पुलिस 

पुलिस को चोरों की ओर से उपयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी के फुटेज भी मिल गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। कोलीड़ा गांव में चोरी की वारदात सेवानिवृत शिक्षक हरदयाल राम मील के घर में हुई। हरदयाल राम व उनके दो बेटों का परिवार रात को खाना खाकर अलग-अलग कमरों में सो गया। घर के जिस कमरें में सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। उसमें बाहर से ताला लगाया हुआ था। हरदयाल राम का कहना है कि रात साढ़े 12 बजे तक सब कुछ समान्य था। रात करीब साढ़े तीन बजे वह उठा तो पीछे नोहरे की तरफ जाने वाला गेट पीछे से बंद था। उसने बाद में अपने पोते को जगा कर उसे खुलवा लिया। सुबह उठे तो पता चला कि चोर नोहरे की तरफ से कमरे का जंगला तोड़कर उसमें रखी 13 तोले सोने की महल, चार तोला का टेवटा, तीन तोला की टेवटी सहित दस भरी सोने के दो चूड़े व करीब दो किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।

 

Read More : पीएम मोदी के कारण सभी को समान रूप से तिरंगा फहराने का गौरव मिला : कार्तिक शर्मा

Read More : तिरंगा देश की शान, हर नागरिक करे इसका सम्मान : कार्तिक शर्मा

Read More : लाल चौक से इंडिया गेट के 829 किमी में खिलाड़ियों का स्वागत

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE