कहीं भी जलभराव न हो : मनोहर लाल

0
347

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
खाद की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

प्रदेश में उन क्षेत्रों जहां जलभराव के चलते किसानों को फसल बिजाई के समय समस्या का सामना करना पड़ता है को लेकर सीएम ने विशेष निर्देश जिला उपायुक्तों को दिए हैं। सीएम ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी ऐसे हिस्से में जलभराव न हो जो किसानों के लिए परेशानी खड़ी करे। सीएम ने ऐसे क्षेत्रों में से पानी की निकासी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसान समय से अगली फसल की बिजाई कर सकें।

Video Conferencing से किया संबोधित

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में उपायुक्तों को यह कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी बैठक में मौजूद रहे।

24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल निकासी के लिए इलेक्ट्रिक पंपों का इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए बिजली विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन देने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय अवधि में जल निकासी हो सके।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा Portal 17 तक खोला

बैठक में बताया गया कि कुछ क्षेत्रों में किसानों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को खोला गया है। इस पोर्टल पर किसान 17 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि धान खरीद के दौरान किसानों को किसी तरह की कोई समस्या न आए। इसके साथ-साथ उन्होंने मंडियों में बारदाना, लिफ्टिंग और लेबर आदि की कोई समस्या न आना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सड़कों की मरम्मत का काम जल्द होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के कारण टूटी सड़कों की रिपेयर जल्द से जल्द करें। साथ ही उन्होंने सिंघू और टिकरी बॉर्डर के आसपास की लिंक सड़कों को भी जल्द से जल्द रिपेयर करने के लिए भी कहा। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, पीके दास, आलोक निगम, अनुराग रस्तोगी, डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, उपप्रधान सचिव आशिमा बराड़ सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

SHARE