There is no road in Arunachal, how should there be patrolling, government should take cognizance of the matter: BJP MP: अरुणाचल में सड़के ही नहीं है पैट्रोलिंग कैसे हो, सरकार मामले का संज्ञान ले: भाजपा सांसद

0
172

अरुणाचल प्रदेश के चगलगाम में चीन की उपस्थिति पर भाजपा सांसद ने चिंता जाहिर की। चगलगाम में एक नदी के ऊपर चीन द्वारा पुल बनाए जाने को लेकर बुधवार को भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कहा कि इस नदी पर पुल बनाने का मतलब है कि चीन हमारी सीमा में अंदर तक आ गया है। मैकमोहन रेखा चगलगाम से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में अगर चाइना चगलगाम से 25 किलोमीटर की दूरी पर भी पुल का निर्माण करता है तो इसका मतलब है कि वह हमारी सीमा से 60-70 किलोमीटर अंदर घुस चुका है। सांसद तापिर गाओ ने इसे इंगित करने का मेरा कतई तात्पर्य नहीं हैं कि मैं सेना या उस इलाके में गश्त लगाने वाली टीम पर अंगुली उठा रहा हूं। दरअसल उन इलाकों में अब तक सड़क नहीं बन सकी है जिसकी वजह से वहां पेट्रोलिंग संभव ही नहीं है। सांसद ने कहा कि मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है। मैं चाहता हूं कि मेरे इलाके में सड़क का निर्माण हो। मैं चाहता हूं कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले। मैं खुद भी इस पर काम करूंगा। वहीं सांसद तापिर गाओ के जवाब में सेना के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कोई घुसपैठ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ टीवी चैनल जिस इलाके का हवाला दे रहे हैं वो बिल्कुल बाहरी इलाका है।

SHARE