Theft Incident: कानों की बालियां छीनने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
178
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aaj Samaj, (आज समाज),Theft Incident,करनाल, 4मई, इशिका ठाकुर:

पुलिस थाना इन्द्री की टीम ने 01 मई की रात को गांव घीसपुरी की एक महिला को चाकू मारकर घायल कर उसके कानों की बालियां छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आरोपी मंहगा सिंह वासी गांव नौरता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में 1 मई को शिकातयकर्ता रामकिशन पुत्र चतर सिंह वासी घीसपुरी जिला करनाल ने थाना इन्द्री में एक शिकातय दी।

आरोपी ने किया तेजधार हथियार से हमला

जिसमें उसने बताया कि 1 मई को रात के समय उसकी माता लक्ष्मी देवी अपने कमरे में सोई हुई थी। गांव नौरता का रहने वाला मैहंगा सिंह पुत्र धनसिंह चोरी करने की नियत से उसके घर में घुसा। जो उसकी माता पर तेजधार हथियार से हमला करके उससे उसके कानों की सोने की बालियां लूटकर मौका से फरार हो गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में आरोपी के खिलाफ नामजद आईपीसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को अदातल में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय सूचना के आधार पर जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी नशा पूर्ति व अय्यासी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी ट्रांसफार्मर चोरी के आठ मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, एक सरिया व लूटी गई कानों की सोने की दो बालियां बरामद की गई। आरेापी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

SHARE