तारांवाली के युवाओं ने बनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय

0
371
library kaithal
library kaithal

कैथल। (मनोज वर्मा) आज गुहला के गांव तारांवाली के युवाओं ने एक अनोखी पहल करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से एक पुस्तकालय बनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पिहोवा एस.डी. एम.सोनू राम व रवि तारांवाली रहे । रवि तारांवाली ने युवाओं से कहा कि आज युवा जानते हैं कि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने के लिए अच्छी किताबों व कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। इसके लिए एक मात्र स्थान पुस्तकालय ही हैं। यहां युवा गहन अध्ययन कर सकते हैं । ऐसे स्थान पर ही युवा व विद्यार्थी शांतिपूर्ण ढंग से अध्ययन कर सकते हैं और अपने आप को किसी भी प्रतियोगिता के लिए योग्य बना सकते हैं। इन सब उद्देश्यों को देखते हुए युवाओं ने  ग्राम वासियों ,ग्राम पंचायत व स्वयं के सहयोग से डॉ बी आर अंबेडकर पुस्तकालय का निर्माण किया है।

यहां पर युवा व विद्यार्थी बैठ कर पढ़ सकते हैं  और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इस दौरान रेड क्रॉस काउंसलर एवं शिक्षक गुरदीप सिंह ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान की कक्षा है और आज के समय में इस कक्षा की हर युवा को जरूरत है। इस स्थान पर हम आपस में तर्क वितर्क से अपनी शंकाओं को दूर कर सकते हैं । इसके साथ ही युवाओं को पुस्तकालय में कॉविड-19 गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। हमें पुस्तकालय में आने वाले सभी युवाओं को सैनिटाइज करवाना चाहिए और सभी को मास्क पहन कर ही पुस्तकालय में आना चाहिए । जितने भी युवा इस पुस्तकालय में आएंगे ,उन सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। इस अवसर  काउंसलर शीशपाल सैर, काउंसलर अशोक कुमार , काउंसलर सुदामा उरलाना, मास्टर सुरजीत सिंह, मास्टर देशराज तारांवाली,मास्टर नवीन कुमार ,मंजीत पोलड,सुरेंद्र कुमार ,बलबीर राम, आशीष राम बिट्टू राम ,गुरप्रीत राम, दया राम, कुलदीप राम ,नम्बरदार अमरीक सिंह व सरपंच  हरपिंदर सिंह मौजूद रहे।

SHARE