37th Anniversary Of Arya Samaj Thermal Colony Panipat : वासना, अभिमान और लोभ समाज के दु:ख का कारण : आचार्य सुश्रुत सामश्रमी

0
71
37th Anniversary Of Arya Samaj Thermal Colony Panipat
  • आर्य समाज थर्मल कॉलोनी पानीपत का दो दिवसीय 37 वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

 

Aaj Samaj (आज समाज),37th Anniversary Of Arya Samaj Thermal Colony Panipat, पानीपत : आर्य समाज थर्मल कॉलोनी पानीपत का दो दिवसीय 37 वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें डी ए वी थर्मल एवं पी पी टी एस के मेधावी छात्र छात्राओं को आध्यात्मिक पुस्तकें व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक से पधारे सुविख्यात भजनोपदेशक पं सत्यपाल मधुर ने अपने प्रेरक एवं मनोहर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भजनों के माध्यम से भारतीय महिलाओं की गरिमा का गौरव गान किया और ईश्वर के सच्चे स्वरूप को प्रस्तुत किया। पानीपत से पधारे विद्वान आचार्य सुश्रुत सामश्रमी ने अपने उद्बोधन में वासना अभिमान और लोभ को मनुष्य जीवन और समाज के दु:ख का कारण बताया। उन्होंने उदाहरणों से समझाया वास्तव में जो तत्त्वज्ञानी हैं वे अभिमान नहीं किया करते। इस अवसर पर पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के चीफ मनोज अग्रवाल   ने कहा कि आर्य समाज की शिक्षाएं सदा उपयोगी रहेगी। हम सभी को महर्षि दयानन्द एवं स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को शांत एवं आनंदित बनाना चाहिए।

माता-पिता को अपने बच्चों को शुरू से ही महापुरुषों की गाथाएं सुनानी चाहिए

सर्व कल्याण धर्मार्थ न्यास के अध्यक्ष महात्मा वेदपाल आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को शुरू से ही गौरवशाली इतिहास व उनसे जुड़े महापुरुषों की गाथाएं सुनानी चाहिए, ताकि वह बड़े होकर समृद्ध, गौरवशाली समाज का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम में सर्व कल्याण धर्मार्थ न्यास के अध्यक्ष महात्मा वेदपाल आर्य ने चीफ इंजीनियर मनोज अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता सूरजभान, उप मंडल अभियंता रामपाल जागलान, आर्य समाज थर्मल कालोनी पानीपत के प्रधान नरेंद्र मेहता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलदीप हुड्डा, विजय यादव, अश्वनी खुराना, बलराज रांगी ,अभिजीत  घनघस, इंस्पेक्टर ऋषि पाल आर्य, केवल आर्य, रघुवीर कुंडू, प्रवेश कुमार, अश्विनी, माया आर्य, अंजू मेहता, निर्मल कुंडू, ज्योति घनघस, अनिल कुमारी सहित भारी संख्या में थर्मल कर्मचारी एवं महिलाएं उपस्थित रही।
SHARE