Himachal Weather Update : प्रदेश में बारिश का दौर जारी, 18 तक खराब रहेगा मौसम

0
123
प्रदेश में बारिश का दौर जारी, 18 तक खराब रहेगा मौसम
प्रदेश में बारिश का दौर जारी, 18 तक खराब रहेगा मौसम

Himachal Weather Update (आज समाज), शिमला : प्रदेश में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से मेहरबान है और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है तो वहीं बीबीएन क्षेत्र में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कांगड़ा जिले के कई भागों में भी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज से दो दिनों तक प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।

शिमला में हुआ भूस्खलन, मौके पर पहुंचे सीएम

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं लगातार घट रहीं हैं। हर रोज दर्जनों जगह पर पहाड़ों का मलबा गिर रहा है। इससे जहां पर सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं पर लोगों की जानमाल पर भी खतरा मंडराता रहता है। भारी बारिश के चलते गुरुवार देर रात शिमला में दीन दयाल उपाध्याय (रिपन) अस्पताल के नजदीक सर्कुलर रोड के साथ निर्माणधीन पार्किंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन का मामला सामने आया। इसकी जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री को मिली व तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त अनुपम कश्यप से इस बारे विस्तृत रिपोर्ट ली। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि अपनी निगरानी में राहत कार्य को तुरंत पूरा करें, ताकि  बारिश के कारण दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो।