गुरदासपुर : 27 के भारत बंद की तैयारियों का दौर जारी, सार्वजनिक संगठन आमजन को संघर्ष के लिए कर रहे लामबंद

0
407
गगन बावा, गुरदासपुर:
संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार द्वारा पारित काले कानूनों को समाप्त करने के लिए दिल्ली सीमा पर धरने की बरसी पर देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। इसे सफल बनाने के लिए विभिन्न सार्वजनिक संगठनों द्वारा बैठकें, मोटरसाइकिल मार्च, डोर-टू-डोर अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। किरती किसान यूनियन गुरदासपुर ने अभियान के तहत हनुमान चौक गुरदासपुर में रामलाल खोजेपुर के नेतृत्व में गुरदासपुर शहर के विभिन्न गांवों की डेयरियों की बैठक का आयोजन किया।बैठक में मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता अमरजीत शास्त्री ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों की कठपुतली मोदी सरकार कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को तबाह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। इसमें डेयरी किसानों को खत्म करने के लिए बिजली बिल 2020 भी शामिल है। दूध उत्पादन की बढ़ती लागत को देखते हुए आम जनता को पारंपरिक दूध बेचने के व्यवसाय से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है। पंजाब छात्र संघ के राज्य नेता अमर क्रांति ने लोगों से आंदोलन की सफलता के लिए काम करने का आह्वान किया। 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगाए जा रहे जाम में शामिल होने के लिए पठानकोट रोड और रेलवे रोड गुरदासपुर पर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर जगजीत सिंह जग्गा, गुरनाम सिंह, कुलवंत सिंह, बलजीत सिंह लखोवाल, सुरजीत सिंह, भजन सिंह मल्ही आदि उपस्थित थे।
SHARE