मां के चरणों में छिपी होती है सुखों की खान : न्यायाधीश सुभाष सरोए

0
242
The mine of happiness is hidden at the feet of the mother: Justice Subhash Saroe

मनोज वर्मा, कैथल:

स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल के प्रांगण में जरूरतमंद बच्चों को जूते एवं फलाहार वितरित करते हुए अतिरिक्त न्यायधीश जींद सुभाष सरोए ने कहा कि मां के चरणों में सुखों की खान छिपी होती है। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी भी उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि मां-बाप की बात को जिंदगी में हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए और मां की गोद में ही स्वर्ग होता है। ये उदगार व्यक्त करते हुए वे भावुक भी हो गए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार शर्मा एवं अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ प्रद्युम्न भल्ला के साथ राजकुमार शर्मा, रविंद्र मित्तल, होशियार सिंह, प्रवीण मलिक, गुरनाम सिंह, बलवान कुंडू, ईश्वर आदि भी उपस्थित रहे।

नेकियां कभी व्यर्थ नहीं जाती

प्राचार्य रविंद्र शर्मा ने कहा कि सेवा की भावना व्यक्ति को सदैव ऊंचा उठाती है और उसे परमात्मा की नजरों में अहम बनाती है। मंच संचालन करते हुए साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ प्रद्युम्न भल्ला ने कहा कि जो मां का वचन मानते हैं और मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकलते हैं परमात्मा भी उनके कामों को पूर्ण करने के लिए स्वयं आकर खड़े हो जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेकियां कभी व्यर्थ नहीं जाती और ऐसी सोच होना ही अपने आप में मानवता की अनूठी मिसाल है। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से न्यायाधीश महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें : उपायुक्त के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना स्थगित

ये भी पढ़ें : सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न करना बंद करे: सुजान मालड़ा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE