The lightning fell on the gunpowder laid to break the stone, so far the bodies of three have been removed: पत्थर तोड़ने के लिए बिछाई गई बारूद पर गिरी आकाशीय बिजली, अब तक तीन के शव निकाले गए

0
170

यूपी के महोबा स्थित कबरई क्षेत्र के पहरा गांव में पत्थर खदान पर बारूद बिछा था जिस पर आकाशीय बिजली गिरनेकई श्रमिकों की जान चली गई। बिजली गिरने के कारण कई श्रमिकों के तुरंत ही चीथड़े उड़ गए। रेस्क्यू आॅपरेशन में तीन श्रमिकों के शव निकाल लिए गए। बताया जा रहा है कि अभी कई श्रमिकों के शव बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दबे हो सकते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि खादान मे ंदर्जन से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। पत्थर तोड़ने के लिए खदान पर बारूद बिछा दिया गया था। इससे पहले कि श्रमिकों को वहांसे हटाने के लिए एलर्ट किया जाता बारूद पर तेज बारिश के साथ बिजली गिर गई।अचानक हुए विस्फोट से वहां काम कर रहे कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए और उनके चीथड़े उड़ गए। यह श्रमिक बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दब गए। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कराया।

SHARE