The Health Ministry said that if the corona chain is broken, not everyone needs a vaccine …स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अगर कोरोना की चेन टूट जाती है तो सभी को वैक्सीन की जरूरत नही…ं

0
171

कोरोना महामारी से देश में लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश दुनिया के लोग वैक्सीन का बेसब्री सेइंतजार कर रहे हैं। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वैक्सीन के संबंध में बयान जारी किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सरकार ने कभी पूरे देश को वैक्सीन लगाने की बात नहीं कही है। इसलिए यह जरूरी है कि ऐसे वैज्ञानिक चीजों के बारे में तथ्यों के आधार पर बात की जाए। वहीं आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव नेकहा कि वैक्सीन कितने लोगों को दी जाएगी यह उत्पाद पर निर्भर करेगा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ देतेहैं तो पूरी आबादी को टीकाकरण की आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में 11 नवंबर को संक्रमण दर 7.15 फीसदी थी और 1 दिसंबर को यह घटकर 6.69 फीसदी हो गई है, जो कि देश के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह औसत दैनिक संक्रमण दर 3.72 फीसदी थी। दुनिया के सभी बड़े राष्ट्रों में, भारत में प्रति मिलियन मामले सबसे कम हैं। पिछले 7 दिनों के रुझान से पता चलता है कि यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

SHARE