केंद्र में बैठी सरकार ने देश के अन्नदाता का पग पग पर अपमान किया है : विधायक शैली चौधरी

0
362
MLA Shaily Choudhary
MLA Shaily Choudhary
नवीन, शहजादपुर :
नारायणगढ़ विधानसभा से विधायक शैली चौधरी ने हल्के के गांवो पीर माजरी, कोहड़ा, फतेहपुर, लाहा, खानपुर राजपुताना, पुलेवाला, छोटा पुलेवाला का दौरा कर ग्रामीण नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। विधायक ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार एक संवेदनहीन सरकार है जिसने देश के अन्नदाता का पग पग पर अपमान किया है 8 महीने से किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर भयंकर सर्दी, प्रचंड गर्मी व अब बरसात में सड़क पर बैठा है। इस आंदोलन में अब तक 500 से अधिक किसान शहीद हो गए लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगी।  किसानों की मौतों से जानबूझ कर अनभिज्ञ बन रही सरकार देश के अन्न दाता की शहादत का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार धरतीपुत्र का अपमान कर सकती है उस सरकार से उस दल से जनहित की उम्मीद की ही नही जा सकती। विधायक ने लोगो से मुखातिब होते हुए यह भी कहा कि हल्के का विकास करवाना उनकी प्रथामिकता व कर्तव्य है।
हमने विकास के लिए हल्के के सभी गांवो के लिए विकास राशि की अनुशंसा/ सिफारिश सरकार व जिला प्रशासन को भेजी हुई है। लेकिन आपको विदित ही है कि कोविड 19 के कारण सभी एमपी, एमएलए ग्रांट्स पर सरकार ने रोक लगा दी थी जैसे ही ग्रांट्स बहाली होगी सभी गांवो को पैसा मिलेगा। उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि पिछले लगभग 7 साल में विकास पर ब्रेक लगे हुए है। विधायक ने कहा कि हमने हल्के की आवाज, महंगाई भ्ष्टार्चार के खिलाफ व  किसान की आवाज विधानसभा के साथ साथ  सड़क पर भी प्रभावी ढंग से उठाई है। ग्रामीण दौरे के दौरान विधायक  को महिलाओं ने शॉल ओढ़ा कर व पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर  विरेंद्र सोमा, गुरविंदर बेरखेड़ी, पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, सन्दीप नखड़ोली, गुर्जर कल्याण परिषद के प्रधान सतपाल टोका, सरपंच मोहिंदर सिंह सैनी, मा. नेत राम,बलदेव सिंह नम्बरदार, बृज मोहन सैनी, नीरज मल्होत्रा, शराब सिंह, नरसिंह टपरिया, सुरिंदर मान बतौरा, सतपाल उज्जल, नसीब सिंह, फकीर चन्द, जीत सिंह, रविन्द्र बलविंदर सिंह, शमशेर सिंह, तेज राम, सिंह राम, रणजीत सिंह,  सोनू मानकपुर, सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ भी मौजूद थी।
SHARE