‘The farmers of the country sought the market, PM stopped the terrible recession’ – Rahul Gandhi: ‘देश के किसानों ने मांगी मंडी, पीएम ने थमा दी भयानक मंदी’- राहुल गांधी

0
222

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को कई मुद्दों पर घेरतेरहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी लगातार बयान दे रहे हैं। पंजाब और हरियाणा में उन्होंने ट्रैक्टर रैली भी किसानों के लिए निकाली थी। राहुल गांधी ने आज नए कृषि कानूनों को किसानों, मजदूरों और देश की नींव को कमजोर करनेवाला बताया है। राहुल नेएक ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देश के किसानों ने मांगी मंडी, पीएम ने थमा दी भयानक मंदी।’ अपने ट्वीट में उन्होंने अंग्रेजी अखबार की एक न्यूज को भी ट्वीट किया। जिसमें कहा गया है कि बिहार के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और पंजाब के किसानों की तरह मंडी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी कईबार कृषि कानून को किसानों के खिलाफ बता चुके हैं उन्होंने नए कृषि कानून को किसानों, मजदूरों और देश की नींव को कमजोर करने वाला बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इन नए कानूनों पर पुनर्विचार करेंगे। राहुल ने कहा, किसानों की आत्महत्या की खबरें मिलती रहती हैं। एक तरह से देश ने स्वीकार कर लिया है कि किसान आत्महत्या करते हैं, लेकिन हमें स्वीकार नहीं करना है। हमें किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों की रक्षा करनी चाहिए। उनके साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए क्योंकि किसान और मजदूर इस देश की नींव हैं।

SHARE