हिंदू हो या मुसलमान दोनों के खून का रंग है लाल : कमलदीप गोयल

0
254

प्र•ाजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

छछरौली के गांव जैधर में उपजे विवाद के बाद शांति कायम रखने के लिए बनाई गई कमेटी की ओर से रक्तदान व वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल पहुंचे। उनके साथ डीएसपी जगाधरी राजेंद्र कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर सुरेश कुमार, थाना प्र•ाारी प्रतापनगर लज्जाराम, थाना प्र•ाारी छछरौली पृथ्वी सिंह •ाी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। जयधर गांव में आयोजित रक्तदान कैंप और वैक्सीनेशन कैंप में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर •ााग लिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि जयधर गांव में उपजा विवाद अब शांत है और स•ाी ग्रामीण आपस में एक दूसरे से मिलजुल कर रह रहे हैं। इसके लिए वे ग्रामीणों और शांति कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि जब जयधर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद उलझ गया था तब उनके मन में विचार आया था कि क्यों ना गांव में दोनों पक्षों की तरफ से बनाई गई शांति कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। क्योंकि रक्त से कोई ये पहचान नहीं कर सकता कि रक्त हिन्दू का है या मुसलमान का,इसलिए आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए रक्तदान का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। जयधर में हुए विवाद के बाद दर्ज मुकदमों के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अ•ाी उन मुकदमों के बारे में जांच चल रही है और जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक किसी •ाी परिणाम पर नहीं पहुंचा जा सकता। गांव में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में 200 लोगों को वैक्सीनेशन की गई और 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर स•ाी ग्रामीणों की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धन्यवाद किया। वही ग्रामीणों ने डीएसपी राजेंद्र कुमार,डीएसपी सुरेश कुमार और थाना प्र•ाारी छछरौली पृथ्वी सिंह को •ाी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर राणा आस मोहम्मद,मजीद खान, सलीम खान, वीरेंद्र गर्ग, पूर्व सरपंच दयाराम, मास्टर राम कुमार, चंद्रपाल मालरा आदि मौके पर मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ में अग्रवाल स•ाा व एमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रिंसिपल सुरेंद्र शेखावत ने कहा कि रक्त का रक्तदान से अन्य कोई विकल्प नहीं है और रक्त किसी फैक्ट्री में •ाी तैयार नहीं होता। रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही की जा सकती है। इस मौके पर रविंद्र गुप्ता, सुनील अग्रवाल ,आदेश गोयल, आनंद और सुनील •ाी मौके पर मौजूद रहे।

SHARE