गांव और शहर के विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री सदैव तत्पर : जगमोहन आनंद

0
124
The Chief Minister is always ready for the development works of the village and the city: Jagmohan Anand
The Chief Minister is always ready for the development works of the village and the city: Jagmohan Anand
  • मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर ने ली रामनगर मंडल के सभी 6 गांवों की बैठक

इशिका ठाकुर , करनाल :

करनाल विधानसभा के रामनगर मंडल के सभी 6 गांवों की बैठक गावं काछवा के कम्यूनिटी सेंटर में हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने सभी 6 गांवों के मौजूदा सरपंच, पूर्व सरपंच, शक्ति केंद प्रमुख व प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेश अग्घी, मंडल पालक कृष्ण गर्ग, मंडल प्रभारी कुलदीप शर्मा, मंडल महामंत्री प्रमोद नागपाल भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर गांव में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए :जगमोहन आनंद

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सांसद संजय भाटिया का गावों में करवाए जा रहे विकास कार्यो के लिए आभार प्रकट किया और सांसद संजय भाटिया द्वारा लगातार 20 दिनों से मुख्यमंत्री निवास प्रेम नगर करनाल में खुला दरबार लगाने के लिए बहुत प्रशंसा की। जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही आज हरियाणा के हर गांव में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैँ। मुख्यमंत्री का एक ही नारा है, हरियाणा एक हरियाणवीं एक। गांव और शहर के विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री सदैव तत्पर हैं। सरकार के खजाने में विकास कार्यो के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में विकास के कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं की जा रही है। यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के कारण संभव हो पाया है। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि डा. दीपक ने गांव से शराब का ठेका दूर करने, बच्चों के स्टेडियम का कार्य जो अधूरा पड़ा है। उसको पूरा करवाने व गांव में स्ट्रीट लाइट व कैमरे लगवाने और पीएचीस को सीएचसी में कन्वर्ट करवाने जैसी कई मांगें मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद के समक्ष रखी।

जगमोहन आनंद ने नवनिर्वाचित सरपंचों, पंचों व ब्लॉक समिति के सदस्यों को कहा कि वे रिटर्न में कार्य बताएं। कोई भी कार्य को रूकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों और गरीबों के राशन कटने पर मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार से कम है और परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है। ऐसे पात्र परिवारों का राशन कार्ड नहीं कटने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें –भ्रष्ट अधिकारियों का भ्रष्टाचार का भूत उतारने के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

यह भी पढ़ें – सरपंचों को ई टेंडरिंग के मुद्दे पर भड़का रहे हैं सरकारी अधिकारी:डॉ अजय चौटाला

यह भी पढ़ें –  एसबी कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जायेंगी आकर्षक प्रस्तुतियां

Connect With Us: Twitter Facebook 

SHARE