जिले में किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा : एसपी. गंगा राम पूनिया

0
342
The atmosphere in the district will not be allowed to deteriorate: SP. Ganga Ram Poonia

प्रवीण वालिया, करनाल:

  • असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
  • थाना प्रबंधकों को दिए सख्त निर्देश अपने एरिया में सतर्क होकर करे ड्यूटी

सीईटी परीक्षा के लिए 48 लोकेशन पर परीक्षा केंद्र बनाए

आज कैथल रोड पर स्थित पुलिस लाइन के सभागार में सीईटी परीक्षा, प्रस्तावित पंचायती राज चुनाव व जिले में घटित होने वाले अपराध की समीक्षा के मध्यनजर समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया। बता दे कि जैसा की 5 व 6 मई को जिला करनाल में सीईटी परीक्षा के लिए 48 लोकेशन पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा तमाम पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि वह अपने एरिया में सतर्क होकर ड्यूटी करेंगे और परीक्षार्थियों को यातायात व अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त करेंगे व संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जिला करनाल में 9 नवम्बर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के पदों और दिनांक 12 नवम्बर को सरपंच व पंच के पदोें के लिए मतदान किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया द्वारा जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित होने वाले संज्ञेय/असंज्ञेय अपराधों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संज्ञेय अपराधों की रोकथाम हेतु हरसंभव प्रयास व अपराध घटित होने पर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलवाने के लिए सभी सुपरवाइजरी ऑफिसर्स, थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों को सख्त लहजे में निर्देशित किया गया।

षड्यंत्र रचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति चुनाव में विघ्न डालने की कोशिश करेगा या शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर लगातार पैनी नजर जारी है। चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिला पुलिस के तमाम थाना क्षेत्रों के तमाम शस्त्र लाईसेंस धारक अपने-अपने हथियार जल्द से जल्द अपने नजदीकि थाने या गन हाउस में जमा कराएं। चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे।

इस मीटिंग में मौजूद रहे

उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार से चुनाव बाधित होने की जानकारी उनके पास आती है तो इसकी सूचना तुरंत अपने निकटवर्ती पुलिस थाना या चौकी में दें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। वंही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला करनाल के वासियों से चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग की अपील की गई। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक असंध श्री गौरव राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक करनाल-2 गौरव फोगाट, उप पुलिस अधीक्षक शहर वीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक घरौंडा मनोज कुमार, तमाम थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी इंचार्ज, इंचार्ज विशेष यूनिट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा इंचार्ज मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सैनी समारोह स्थल में रविवार को होगा जज आदित्य सैनी का सम्मान समारोह

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE