बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू  – चोरीशुदा बुलेट बाइक बरामद

0
276
The accused who carried out the incident of bike theft arrested
The accused who carried out the incident of bike theft arrested
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए थ्री की टीम ने जीटी रोड सेक्टर 25 मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गौरव निवासी भारत नगर हाल वधावा राम कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम मंगलवार की देर सायं गश्त के दौरान जीटी रोड सेक्टर 25 मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच कर रही थी।

थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज

इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक काले रंग की बुलेट बाइक पर सवार होकर जीटी रोड पर रॉन्ग साइड से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक को नाके पर रूकवाकर युवक से बाइक के कागजात मांगे तो वह बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान गौरव पुत्र सतीश निवासी भारत नगर हाल वधावा राम कॉलोनी पानीपत के रूप में बताते हुए उक्त बाइक करीब 15 दिन पहले छौक्कर पेट्रोल पंप के पास से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है।

आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे

थाना चांदनी बाग में शिवांश भारद्वाज निवासी दिनारपुर सहारनपुर यूपी हाल रिसालू रोड पानीपत ने शिकायत देकर बताया था उसके पास काले रंग की बुलेट बाइक है। 9 अक्तूबर की देर रात करीब 1 बजे छौक्कर पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक खराब होने पर वह बाइक को पंप पर खड़ी कर बहन के घर चला गया था। 11 अक्तूबर को आकर देखा तो बाइक नही मिली। अज्ञात चोर उसकी बाइक को ले गए। शिवांश की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में बाइक चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

अरोपी नशा करने का आदी

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया अरोपी गौरव के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर गहनता से पूछताछ की तो खुलासा वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार को वह चोरीशुदा बाइक पर सवार हो बाइक को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी गौरव को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
SHARE