Terrorist Handler Arrested: हरियाणा में 3 आतंकी हैंडलर की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

0
633
Terrorist Handler Arrested

दिल्ली समेत चार राज्यों में की जा रही छापामारी

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:

Terrorist Handler Arrested: आतंकी हैंडलर की गिरफ्तारी के पश्चात सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। हरियाणा-एनसीआर में उनके कनैक्शन की बड़ी गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा हैंडलर दंपती के तीनों बच्चों को उनके परिजनों को अमृतसर से बुलाकर सौंपने के बाद तीनों हैंडलर को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जम्मू ले जाया गया है।

उनसे पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर जम्मू, दिल्ली और पंजाब में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। सीआइए और जम्मू पुलिस को सबसे ज्यादा परेशानी हैंडलर का रिमांड लेने में हुई। रात हो जाने के कारण कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में रात को 3 बजे तक पुलिस अधिकारी जुटे रहे।

Read Also: Electric Bus Gorakhpur: गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का रूट बढ़ा

मुरथल टोल प्लाजा से किया हैंडलर गिरफ्तार Terrorist Handler Arrested

जम्मू पुलिस से मिले अलर्ट के बाद सोनीपत पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन हैंडलर को जीटी रोड स्थित मुरथल टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था। जम्मू पुलिस ने तीनों हैंडलर के फोटो और मोबाइल नंबर पुलिस अधीक्षक सोनीपत को भेजे थे। इनमें से एक हैंडलर का मोबाइल नंबर एक्टिव था। पुलिस ने सर्विलांस पर लेकर उसके आधार पर ही तीनों को दबोच लिया।

Read Also: Woman Hanged: 6 माह की बच्ची को छोड़ महिला ने लगाया फंदा

शाम पांच बजे से रात में नौ बजे तक जारी रहा अभियान Terrorist Handler Arrested

इस दौरान मुरथल टोल प्लाजा के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सीआइए-1 के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह को टीम का दायित्व सौंपा गया था। टीम में सीआइए-2 के साथ ही मुरथल थाना पुलिस भी शामिल रही थी। शाम को पांच बजे से शुरू किया गया अभियान रात में नौ बजे तक जारी रहा। इस दौरान एसपी राहुल शर्मा भी टोल पर ही मौजूद रहे।

टोल से पांच किमी पहले पानीपत की साइड में सादा कपड़ों में पुलिस की दो टीम लगाई गई थीं। वहां पर आतंकी हैंडलर की कार के साथ ही दोनों टीम टोल तक पहुंची और लगातार अपडेट देती रहीं। पुलिस ने टोल से आगे लिंक रोड और राई में भी नाका लगाया हुआ था।

Read Also: Very Low Birth Rate of Daughters: बेटियों के बहुत कम जन्म दर वाले सवा सौ से अधिक गांव प्रशासन के राडार पर

Read Also: Three Accused Arrested in Sonipat जैश-ए-मोहम्मद के मददगार हरियाणा पुलिस ने किये गिरफ्तार

Also Read : Action on Terror in Haryana विदेश भागने की फिराक में थे जैश-ए-मोहम्मद के मददगार हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE