Homeखास ख़बरTendulkar congratulates Hima Das on twitter: ट्विटर पर हिमा दास को मिली...

Tendulkar congratulates Hima Das on twitter: ट्विटर पर हिमा दास को मिली तेंदुलकर की बधाई

नई दिल्ली। हिमा दास ने अपने देश का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने हाल में चेक गणराज्य में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता। हिमा दास ने इस महीने यूरोप में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पांच गोल्ड मेडल जीते। उनकी इस उपलब्धि पर देश के सभी दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी हिमा दास बधाई दी। सचिन तेंदुलकर के अलावा ट्विटर पर ऋषभ पंत, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी हिमा दास को बधाई दी है। हिमा दास ने भी तेंदुलकर को हाल ही में मिले ‘हॉल आॅफ फेम’ अवार्ड के लिए बधाई दी। उन्हें केवल क्रिकेटरों ही नहीं बल्कि राष्टÑपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी। हिमा दास ने चेक गणराज्य में 13 जुलाई को क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता और बुधवार को इसी देश में ताबोर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते थे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular