HomeपंजाबUncategorizedTEJ PRATAP MAY FIGHT AGAINST FATHER IN LOW: ससुर के खिलाफ उतरेंगे...

TEJ PRATAP MAY FIGHT AGAINST FATHER IN LOW: ससुर के खिलाफ उतरेंगे मैदान में

तेजप्रताव यादव ने सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी बात कही है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव आरजेडी की ओर से सारण लोकसभा सीट पर चंद्रिका राय को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर नाराज चल रहे थे। चंद्रिका राय तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि सारण लोकसभा सीट लालूजी की पुश्तैनी सीट रही है। हम चाहते हैं कि वहां से हमारी माताजी यानी राबड़ी देवी चुनावी मैदान में उतरें। यदि वह चुनाव नहीं लड़ती हैं तो मैं उस सीट से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी क्योंकि यहां की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular