Vivo Y78+ जल्द होगा लॉन्च, गूगल प्ले सपोर्ट पर लिस्टिंग से सामने आई ये जानकारी

0
252
Vivo Y78+ Specifications

आज समाज डिजिटल, Vivo Y78+ Specifications : चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी Vivo के जब भी नये स्मार्टफोन आने की खबर होती है तो यूजर्स काफी उत्साहित हो जाते हैं। इसी बीच अब Vivo अपनी Y-सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। कंपनी फोन को Vivo Y78+ नाम से सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश कर सकती है।

हालांकि फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फोन को गूगल प्ले सपोर्ट लिस्टिंग में देखा गया है। लिस्टिंग में केवल फोन का नाम ही सामने आया है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y78+ जल्द ही एंट्री ले सकता है। डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। जिसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए थे। आइए, आगे आपको इस बारे में पूरी डिटेल देते हैं।

इस लिस्टिंग में वीवो के इन अपकमिंग डिवाइसेज के किसी भी फीचर के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। पिछले दिनों इस फोन को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर लिस्ट किया गया था, जहां फोन के मुख्य फीचर्स लीक हुए हैं।

बता दें कि पहले भी इस फोन के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं, जिसके मुताबिक यह फोन MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा वीवो के कई और डिवाइसेज भी गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट में देखे गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में Vivo Y सीरीज के Vivo Y67, Vivo Y71, Vivo Y79A और Vivo Y78+ को शामिल किए गए हैं। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर Vivo V2271A/PD2271 है। वहीं, वीवो इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Vivo Y78 को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

Vivo Y78+ में मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo Y78+ में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo का यह फोन MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस प्रोसेसर के साथ पिछले दिनों Realme 10 5G और Redmi Note 12 5G सीरीज को लॉन्च किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

फोन में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो या डेप्थ कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा यह फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Vivo Y78+, Vivo, Vivo Y78 Plus 5G, Vivo 5G, 5G Smartphones, 32MP Selfie Camera, Vivo Y Series

ये भी पढ़ें : हेलियो G88 ऑक्टा-कोर गेमिंग इंजन प्रोसेसर के साथ Infinix Hot 30 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : iQOO ला रहा बाजार में Snapdragon 695 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Lava Blaze 2 की जल्द होगी लॉन्चिंग, अमेजन पर हुआ लिस्ट

ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE