Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने

0
206
Vivo X Fold 2 Unboxing Video

आज समाज डिजिटल, Vivo X Fold 2 Unboxing Video : यूजर्स को Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार हैं। क्योंकि इसका डिजाइन और लुक यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी बीच अब Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन का अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आ गया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि Vivo X Fold 2 बहुत जल्द लॉन्च होगा और आपके हाथ में भी होगा।

फिलहाल इसके अनबॉक्सिंग वीडियो में जो खासियतें सामने आई है, जानते हैं उनके बारे में-

Vivo X Fold 2 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले ही इस हैंडसेट का अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आ गया है। Vivo के इस स्मार्टफोन के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है। बैक पैनल पर लेदर फिनिश और ग्लॉसी का भी इस्तेमाल किया गया है।

इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट आदि को दिखाया गया है। साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का भी संकेत मिला है। यह वीडियो चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में हैंडसेट को सभी एंगल से दिखाने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

Vivo X Fold 2 के स्पेसिफिकेशन

उम्मीद है कि यह आगामी फोन 8.03 इंच (20.4 सेमी) डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 1916 x 2160 पिक्सल होगा। इसलिए, गेम खेलते या वीडियो देखते समय आपको देखने का एक शानदार अनुभव होगा।

Vivo के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 3 कैमरा दिए जाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कवर डिस्प्ले में पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस के साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर की का इस्तेमाल किया है। ऊपर की तरफ दिए गए एजेस में माइक्रोफोन, स्पीकर और कुछ पोर्ट मिलेंगे।

अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर

वीवो के इस हैंडसेट में बायोमैट्रिक लॉकिंग सिस्टम के लिए अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। यह स्कैनर इनर और आउटर डिस्प्ले पर मौजूद होगा। इससे पहले कंपनी Vivo X Fold और Vivo X Fold+ को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। उनका वजन 311 ग्राम है। अपकमिंग फोल्ड फोन का साइज भी पुराने फोल्ड के समान हो सकता है।

इसका फोल्ड सिस्टम सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह काम करता है। इसमें अंदर की तरफ एक बड़ा स्क्रीन और बाहर की तरफ एक मीडिया डिस्प्ले दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : iQOO ला रहा बाजार में Snapdragon 695 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : OPPO A1x स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशंस

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE