अब विदेशी पयर्टक भी कर सकेंगे UPI के जरिए भुगतान, RBI ने रखा प्रस्ताव

0
239
UPI Transition by NRI Tourists

आज समाज डिजिटल, UPI Transition by NRI Tourists : आप सभी को मालूम है कि यूपीआई के जरिए पेमेंट का भुगतान करना कितना आसान और सुविधाजनक है। लेकिन अब विदेशाें से भारत घूमने आने वाले पर्यटक भी यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी पर्यटकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से भारत में मर्चेंट भुगतान करने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। (upi transaction limit)

G20 देशों के नागरिकों के लिए इसकी सेवाओं का विस्तार भविष्य में सहयोग के लिए इन देशों के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देगा। राजश्री रंगन, बैंकिंग और पेमेंट्स, भारत और फिलीपींस ने कहा कि यह भारत में डिजिटल भुगतान के उपयोग को बढ़ाने के साथ-साथ उनके पेमेंट्स अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक बढ़िया कदम है। इसी कारण विशेषज्ञों का भी मानना ​​है कि भारत का UPI वैश्विक स्तर पर सबसे सफल इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियों में से एक है।

बता दें कि UPI एक ऐसा सिस्टम है जो एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में कई बैंक खातों को जोड़ता है। इसके उपयोग से कई बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। यूपीआई प्लेटफॉर्म से बिना किसी झंझट के फंड रूटिंग और मर्चेंट पेमेंट किया जा सकता है। (UPI transaction details)

G20 देशों से आने वाले पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

भारत आने वाले विदेशी नागरिकों और अनिवासी भारतीयों को UPI एक्सेस की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। शुरुआत में यह सुविधा G-20 देशों के यात्रियों को चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर उनके मर्चेंट भुगतान (P2M) के लिए दी जाएगी, जब वे देश में होंगे। आरबीआई ने बताया कि आगे चलकर इसे देश के सभी एंट्री प्वाइंट पर सक्षम किया जाएगा। (UPI transaction Status)

वेरिफिकेशन के बाद PPI होगा इश्यू (UPI Transition by NRI Tourists)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि बैंक/गैर-बैंक जिन्हें प्री पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) जारी करने की अनुमति है, वे भारत आने वाले विदेशी नागरिकों/अप्रवासी भारतीयों को आईएनआर मूल्यवर्ग पूर्ण-केवाईसी पीपीआई जारी कर सकते हैं। आरबीआई के सर्कुलर में कहा गया कि इस तरह के प्रीपेड भुगतान उपकरण (पीपीआई) को फेमा के तहत विदेशी मुद्रा में लेनदेन के लिए अधिकृत संस्थाओं के साथ सह-ब्रांडिंग व्यवस्था में भी जारी किया जा सकता है। कस्टमर्स के पासपोर्ट और वीजा के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद पीपीआई जारी किए जाएंगे।

सेफएक्सपे के सह-संस्थापक और सीओओ स्वप्निल जम्भले ने कहा कि एनआरई और एनआरओ खातों को उनके मोबाइल नंबरों से जोड़ने के साथ एनआरआई के लिए यूपीआई सुविधा की घोषणा करने के बाद यह एक और रणनीतिक कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE